Showing posts with label बावे वाली माता मंदिर. Show all posts
Showing posts with label बावे वाली माता मंदिर. Show all posts

Sunday, December 10, 2017

बावे वाली माता मंदिर


बावे वाली माता मंदिर




तविषी नदी के पूर्वी तट पर जम्मू से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर बावे इलाके में स्थित होने के कारण इसे बावे वाली माता कहा जाता है. मान्यता है कि जम्मू राज्य को अपनी राजधानी बनाने के बाद जब राजा ने देवी की मूर्ति का मुंह अपने नए महल मुबारक मंडी की ओर करना चाहा, तो वे लगातार नाकाम रहे.
अंत में उन्होंने हाथियों की सहायता से देवी शिला को हिलाना चाहा, परंतु जब भी हाथी उस शिला को खींचते तो वे दर्द से चिंघाड़ने लगते. 
एक और मान्यता के मुताबिक देवी मां की मूर्ति को हाथी भी वहां से हटा नहीं पाए थे. हिमालय में ऐसी देवी शक्तियां हैं जो लोगों की मनोकामनाएं एक पुकार पर ही पूरी कर देती हैं.

दिव्य दर्शन

ब्रज चैरासी कोसीय परिक्रमा मार्ग पर विभिन्न पड़ाव स्थलों पर 30 जनसुविधा केन्द्रों का निर्माण

  प्रस्तावना ब्रज क्षेत्र भगवान श्रीकृष्ण की जन्म व क्रीड़ा स्थली होने के कारण पर्यटन की दृष्टि से विश्व विख्यात है। यहाँ ...